उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान के लिए सोमवार को एयरपोर्ट पर पहली बार दिन में भारतीय वायुसेना के दो भीमकाय विमान सी 17-ग्लोबमास्टर और हरक्यूलिस ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की।
दोनों विमानों से क्रेन की सहायता से मशीन और उपकरण उतारकर ट्रकों से उत्तरकाशी भेजा गया। उत्तरकाशी में चलाए जा रहे रेस्क्यू के लिए सी-17 ग्लोबमास्टर विमान दोपहर करीब एक बजे एयरपोर्ट पर उतरा। विमान को एयरपोर्ट टर्मिनल के सामने खड़ा कर मशीनों को नीचे उतारा गया। उसके लगभग एक घंटे बाद दोपहर 2:10 बजे हरक्यूलिस विमान ने भी एयरपोर्ट पर लैंडिंग की।