राजधानी पुलिस तेजी से बढ रहे ड्रग्स के चलन के खिलाफ महाअभियान छेडने जा रही है। 1 अक्टूबर से ये अभियान शुरु होने जा रहा है अभियान में ड्रग्स बेचने वालों से लेकर ऐसे पैडलरों के परिजन भी पुलिस के रडार पर होगें जिनके बच्चे या यूं कहें नाबालिग इस घंधें में शामिल है।
डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी के निर्देशों पर राजधानी पुलिस का एक्शन प्लान तैयार हो गया है। पुलिस इस एक माह के विशेष अभियान मे बडा एक्शन करने जा रही है। तैयारी ये की जा रही है कि राजधानी के मोहल्लों से लेकर बरेली तक फैले तक ड़्रग्स के रैकेट को तोडा जाए। राजधानी में युवाओं में तेजी से नशे के सौदागर ड्रग्स की लत पंहुचाने का काम कर रहे है। डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने बताया कि सख्त एक्शन हो और पूरा ड्रग्स का नेटवर्क टूटे इसके लिये तैयारी करते हुये सभी मातहत अधिकारियों को आदेश दे दिये गये है।