देहरादून कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर ने सभी को हलकान कर दिया है।हरिद्वार जेल में अब तक 6] मामले सामने आ चुके है। इनमें से दो दिन पहले 26 मामले और आज 35 मामले सोमवार को सामने आये है। वहीं अभी तक जेल में महज छह सौ कैदियों की ही जांच हो पाई है। और, अभी भी करीब छह सौ कैदियों के कोरोना टेस्ट किए जाने हैं। वहीं कैदियों के साथ-साथ जेल प्रशासन और सुरक्षा गार्ड के भी हाथ पांव फूले हुए हैं।
वहीं जेल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कोरोना पॉजिटिव कैदियों को जेल में ही एक अलग बैठक में रखा है। वहां डॉक्टरों की निगरानी में इन कैदियों को रखा जा रहा है। जेल एसएन सिंह ने बताया कि कैदियों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। अभी तक 61 कैदियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। बाकी की भी टेस्टिंग की जा रही है। सभी कैदियों और अन्य स्टॉफ की भी कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आए कैदियों की सेहत अभी ठीक है और खराब होने पर उन्हें अस्पताल में गिफ्ट कब दिया जाएगा।