देहरादून बीते तीन दिनों से जहाँ संक्रमण के एकाएक कम हुए मामलों को लेकर लोगो में तरह तरह की चर्चायें व जांच कम होने की खबरें सामने आ रही है। वहीं राजधानी में आज 17 नये कंटेनमेंट जोन बने है जो साफ तौर पर बताता है कि संक्रमण को लेकर फिलहाल जनता को बहुत बेफिक्र होने की जरूरत नही है। आज बनेजिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 101 राजपुर रोड चन्द्रलोक कालोनी, आॅर्डिनेंस फैक्ट्री क्वार्टर रायपुर, 497-बी गढी कैन्ट (मिनी मसूरी शनि मन्दिर), सिद्धार्थ एन्कलेव लोअर नत्थनपुर, 24 टर्नर रोड, 20 नेशविला रोड, 6/9 ओएनजीसी ग्राम कौलागढ, सरस्वती पुरम चकतुन्नवाला, 20-नदी रिस्पना ब्लाॅक-2 प्रवीन पैन्टर वाली गली खटीक मौहल्ला, सत्य विहार आंशिक बल्लपुर रोड, मकान नम्बर-10 काली मन्दिर एन्कलेव लेन नम्बर-07 जीएमएस रोड, दौड़वाला मोथोरोवाला, जी-32 रेसकोर्स, सैनिक काॅलोनी हरिपुर नवादा, 63 कैनाल रोड़ चन्दर निवास बल्लुपुर, लक्ष्मी नारायण कालोनी रायपुर, 2 गोविन्दनगर रेसकोर्स, में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 17 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। ज्बकि पूर्व में घोषित 13 कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों को नये मरीज न आने पर कंटेनमेंट से मुक्त किया गया है।
बढाये जायें टेस्ट -डीएम सार्वजनिक स्थानों बाजारों सहित सार्वजनिक परिवहन बस, टैम्पों, आदि पर पोस्टर बैनर एवं होर्डिंग जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव की जानकारी हो चस्पा करने एवं विभिन्न क्षेत्रों में पम्पलेट वितरित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को जनपद में आरटीपीसीआर टैस्ट बढाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बनाये गये कन्टैन्मेंट जोन में कान्टैक्ट टेªसिंग एवं प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाॅल को होम आईसोलेशन व्यक्तियों की पूर्ण विवरण संकलित करने के साथ ही स्वास्थ्य टीम के माध्यम से प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करवाने के भी निर्देश दिये।