देहरादून वीसी एमडीडीए बीडी तिवारी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले शहर को सजाने संवारने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है।
राज्य के विकास में देश -विदेश के निवेशकों की भागीदारी को बढ़ाये जाने हेतु दिसंबर माह में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट 2023 का आयोजन राज्य सरकार द्वारा देहरादून शहर में किया जा रहा है।
उक्त प्रस्तावित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट 2023 के दृष्टिगत , शहर को सँवारने की जिम्मेदारी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने स्वयं के कन्धों पर लेते हुए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। जिस हेतु प्राधिकरण द्वारा शहर के मुख्य मार्गों को सूचीबद्ध करते हुए , चयनित मार्गों पर स्थित भवनों के वाह्य -आवरण एवं व्यावसायिक दुकानों के साइन बोर्ड में एक रूपता लाने, खाली दीवारों पर आर्ट पेंटिंग का कार्य, फुटपाथ के सुधारीकरण का कार्य एवं हॉर्टिकल्चर से सम्बंधित कार्य किये जाने प्रस्तावित हैं। इससे पूर्व जी 20 समिट के आयोजन में भी एमडीडीए द्वारा शानदार काम किया गया था।