जौलीग्रांट। विमानन कंपनी फ्लाई बिग छह सितंबर से देहरादून एयरपोर्ट से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रही है। जिसके लिए कंपनी हवाई रूट पर 17 सीटर विमान का ट्रायल भी कर चुकी है।
फ्लाई बिग कंपनी को देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच एक सितंबर से अपनी फ्लाइट शुरू करना था। लेकिन पिथौरागढ़ के लिए अभी हवाई सेवा शुरू नहीं हो पा रही है। इसके पीछे खराब मौसम का हवाला दिया जा रहा है। इस बीच फ्लाई बिग पिथौरागढ़ से पहले देहरादून-हिंडन के बीच छह सितंबर बुधवार से अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इस फ्लाइट को डीजीसीए से अनुमति मिल चुकी है। एक-दो दिन बाद कंपनी इस हवाई रूट के लिए बुकिंग शुरू करेगी। यह फ्लाइट देहरादून से टेक ऑफ कर करीब 50 मिनट की उड़ान के बाद हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। हिंडन से हवाई यात्रियों को लेकर हिंडन से लुधियाना (पंजाब) को उड़ान भरेगी। पंजाब से हवाई यात्रियों को लेकर यह फ्लाइट वापस हिंडन एयरपोर्ट आएगी और हिंडन से फिर देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
सप्ताह में पांच दिन हिंडन को उड़ान भरेगी फ्लाई बिग
फ्लाई बिग कंपनी सप्ताह में पांच दिन बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हिंडन एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार यह फ्लाइट सुबह 8:10 बजे देहरादून से टेक ऑफ करेगी। दोपहर 1:50 बजे हिंडन से वापस होकर एयरपोर्ट पर लैंड होगी। फ्लाई बिग का विमान पिछले 30 जून से एयरपोर्ट पर खड़ा है।