देहरादून कोविड काल व लॉकडाउन में शानदार काम करने वाले राज्य के राज्य के अलग अलग विभागों के द्वारा किये गए काम व जरूरत के मद्देनजर केंद्र ने एसडीआरफ फंड को बढ़ाते हुए राहत भी दी है। जुलाई में जारी आदेशो में और संशोधन करते हुये कई जरूरी मदो में पचास फीसदी तक का खर्च केंद्र ने वहन करने का निर्णय लिया है।
इस कोविड काल आपदा में राज्य की sdrf फ़ोर्स ने भी शानदार काम किया है।वर्ष 2013 मेें आई आपदा के बाद राज्य में बनकर तैयार हुई एसडीआरएफ फोर्स राज्य में हर मोर्चे पर सबसे आगे तैनात रही है। कोविड आपदा काल में प्रदेश के वासिंदों को दूसरे राज्यों से लाने की जिम्मेदारी एसडीआरएफ के कंधों पर रही। इसमें महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली जैसे राज्य शामिल रहे है। एसडीआरएफ को समय समय पर अच्छे काम के लिये सराहना मिलती रही है। बात ज्यादा पुरानी नही है जब एसडीआरएफ ने अमेरिकी राजदूत की मदद करते हुये रेस्कयू किया था ।इसके लिये अमेरिका से भी संदेश आया था। केंद्र से आये पत्र के मुताबिक कोविड काल में जांच से लेकर उपकरण भोजन व पैक भोजन से लेकर अन्य जरूरी मदो में खर्च का पचास फीसदी तक राहत केंद्र देगा।