पौड़ी पुलिस ने किया खुलासा कप्तान श्वेता चौबे के निर्देशो पर कारवाई

ख़बर शेयर करें

ऑनलाइन एप्प पर हुई दोस्ती, घर में आकर नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम।

पौड़ी पुलिस ने शत-प्रतिशत चोरी के माल सहित अभियुक्त दिलीप को उरई, जालौन पूर्वी उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार।

  दिनांक 26.07.2023 को वादी मोहन पुत्र सीताराम, निवासी-सिम्बलचौड़, कोटद्वार, पौडी गढवाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ ऑनलाइन एप्प पर दोस्ती के बाद घर आकर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर घर से 02 चेन, 01 अंगूठी, एक बाईक व मोबाइल इत्यादि चोरी कर ले गया। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-160/2023, धारा-406/411/419/420 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त धोखाधड़ी/चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के लिए आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलूनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री मणिभूषण के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध मोबाइल नम्बरों का विश्लेषण करके दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश आदि स्थानों पर जाकर संदिग्ध अभियुक्त की ठोस सुरागरसी व पतारसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त दिलीप सिंह को मय चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल के साथ उरई जनपद-जालौन पूर्वी (उ0प्र0) से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अपील
👉यदि आपको ऑनलाइन एप्प पर दोस्ती करने के नाम पर कोई कॉल आता है या कोई अधिकारी बनकर आपसे आपके बैंक की डिटेल या यूपीआई आईडी इत्यादि से संबंधित जानकारी मांगता है तो आप नजदिकी थाने व साइबर सेल मेंं उसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
👉साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें।
👉साईबर ठगी का शिकार होने पर साईबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 डायल करें।

नाम पता अभियुक्त
दिलीप सिंह (उम्र 31 वर्ष) पुत्र इन्द्रजीत सिंह चौहान, निवासी-मुसमरिया, थाना-चुर्खी, जनपद जालोन (उ0प्र0)।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0-160/2023, धारा-406/411/419/420

बरामद माल
02 सोने की चेन
01 सोने की अंगूँठी
01 मोबाइल फोन
एक कार की चाबी
एक बाईक

पुलिस टीम

  1. श्री मनीभूषण श्रीवास्तव – प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार
  2. उपनिरीक्षक श्री मेहराजुद्दीन
  3. अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोडा
  4. मुख्य आरक्षी हेमन्त
  5. मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव
  6. आरक्षी अरविन्द राय-साईबर सैल