देहरादून राज्य सरकार मे मंत्री रेखा आर्य की अपने विभागीय निदेशक आईएएस डॉ वी षडमुगम को लेकर जारी तलाश व चिंता खासा सुर्खियो में है। तीन दिनों से संपर्क न होने व फोन स्विच आफ होने से मंत्री खासा परेशान हुई । एक टेंडर को लेकर उन्होने ने अपनी चिंता जाहिर की थी। टेंडर में आई शिकायतों को लेकर मंत्री रेखा आर्य बात करना चाहती थी। मंत्री ने अपहरण से लेकर उनके भूमिगत होने को लेकर भी चिंता जाहिर कर दी थी।
दून पुलिस को लिखे गये मंत्री रेखा आर्य के पत्र के बाद मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई थी। एसपी क्राइम लोकजीत सिंह ने सरकारी आवास पर आईएएस वी षडमुगम को तलाश लिया है। एसपी क्राइम लोकजीत सिंह ने स्वयं प्रयास करते हुये सबसे पहले आवास पर पंहुचकर जानकारी की तो आईएएस षडमुगम अपने आवास पर ही थे। जानकारी ये मिले की वो बीते दो दिनों से होम कोरनटिन हो रखे थे। एसपी क्राइम ने ये जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारिय़ों को दे दी है।