Skip to content
Tuesday, November 26, 2024
Responsive Menu
About
Contact
Advertise
Policy
Terms
Khabar Sameeksha (ख़बर समीक्षा)
Latest Uttarakhand News in Hindi
Search
Search
देहरादून
उत्तराखण्ड
कुमाऊं
गढ़वाल
शिक्षा
स्वास्थ्य
राजनीति
पर्यटन
क्राइम
COVID-19 Updates
Breaking
पत्नी सास की हत्या कर युवक ने खुद को भी उतारा मौत के घाट
दीपम सेठ बने डीजीपी आदेश हुए जारी
ऋषिकेश में एक्सीडेंट मामले में घायल व्यक्ति की भी हुई मौत चालक अरेस्ट
बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर 2 की मौत
देहरादून में अवैध डांस बार क्लब में रेड ये पकड़े गए
उत्तराखण्ड
क्राइम
गढ़वाल
देहरादून
थाने में पुलिस कर्मियो से मारपीट का वीडियो आया सामने
30 Jul, 2023
खबर समीक्षा
ख़बर शेयर करें
https://youtu.be/WZ_h2GNbBWw
आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक पुलिसकर्मियों के साथ मार पिटाई कर रहे हैं
वीडियो जुलाई महीने का ही है अभी 2 दिन पहले ही इसी थाने का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक रिटायर फौजी और उसके बच्चों के साथ पुलिस कर्मियों के द्वारा मार पिटाई करने का आरोप लगाया जा रहा था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस के लिए यूजर्स भला- बुरा कह रहे थे हालांकि वायरल वीडियो में किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं होती है कई बार जो दिख रहा होता है वह एक भाग का छोटा सा हिस्सा होता है असलियत उससे दूर होती है
मामला 1 जुलाई का है दिन में करीब 1:00 के बीच क्लिमट टाउन थाना क्षेत्र के निवासी धन सिंह फर्त्याल पुत्र स्व0 दिवान सिंह निवासी सुसायटी एरिया निकट सेंट मैरी चौक, सुभाष नगर
क्लेमेंटाउन देहरादून व उनके पुत्रगण विनय फर्त्याल अरूण फर्त्याल व वरूण फर्त्याल व किरायेदार चक्षु अग्रवाल पुत्र अतुल कुमार अग्रवाल हाल अध्ययनरत बीएसी प्रथम वर्ष ग्राफिक एरा व खुशहाल शहगल पुत्र संजीव सहगल निवासी जयपुर राजस्थान हाल अध्ययनरत बीएसी प्रथम वर्ष ग्राफिक एरा के बीच में दिनांक 30.06.23 को मकान खाली करने के, व खिडकी दरवाजों की टूट-फूट को सही करने आदि विषयों को लेकर दोनों पक्ष थाना क्लेमेंटाउन आये। थानाध्यक्ष के सामने मकान मे हुए नुकसान को दुरूस्त करने की सहमति पर दोनों पक्ष थाना कार्यालय से बाहर गये, इसी बीच थाना परिसर में ही मकान मालिक धन सिंह व उसके पुत्रगण द्वारा चक्षु अग्रवाल व खुशहाल सहगल द्वारा इस प्रकरण को थाने लाये जाने पर रोष प्रकट करते हुए चक्षु अग्रवाल व खुशहाल सहगल के साथ गाली गलौच मारपीट व उनपर अचानक हमला कर दिया। उक्त घटना पर तत्काल थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह राणा व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बीच बचाव व घटना की रोकथाम करने पर धन सिंह फर्त्याल व उनके
मारपीट व उनपर अचानक हमला कर दिया। उक्त घटना पर तत्काल थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह राणा व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बीच बचाव व घटना की रोकथाम करने पर धन सिंह फर्त्याल व उनके पुत्रगण द्वारा थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों पर भी हमला व गाली गलौच की गई। जिसके पश्चात पुलिस के द्वारा हमला करने के आरोप में इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया उसके बाद जमानत पर यह सभी जिस दिन बाहर आते तो इन सभी के द्वारा अपने साथ मार पिटाई का एक वीडियो वायरल किया जाता है पहले आप देखिए वह वीडियो जिसमें पुलिसकर्मियों पर मार पिटाई का आरोप लगाया जा रहा है
इस वीडियो में रिटायर्ड फौजी धन सिंह और उसके एक बेटे पर चोट का निशान दिखाई दे रहा है और दोनों के मुंह से खून निकलता हुआ भी दिख रहा है इस वीडियो में उनका एक बेटा रो रहा है और अपने पिता की पिटाई पर विलाप कर रहा है इस संबंध में थाना प्रभारी से जब पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनके साथ मार पिटाई की गई है लेकिन उन्हें काबू करने के लिए यह लोग थाने में जमकर बवाल मचा रहे थे और मार पिटाई कर रहे थे इसलिए इन्हें काबू में करने के लिए इनके साथ थोड़ा सा बल प्रयोग किया गया वही इस संबंध में दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है जिससे यह प्रतीत एक होता है कि वाकई में इन लोगों के द्वारा थाने में जोर आजमाइश और मार पिटाई की जा रही थी फौजी धन सिंह का एक बेटा उछल उछल कर मानो फाइटिंग रिंग में रेसलिंग कर रहा हो
Post navigation
चमोली हादसे की रिपोर्ट हुई सार्वजनिक संस्तुति भी की गई
शातिर इंटरस्टेट वाहन चोर एसएसपी अजय सिंह की सख्ती के कारण हुआ अरेस्ट