कमिश्नर गढ़वाल हुए रिटायर,नया कमिश्नर कौन अभी निर्णय नहीं चार्ज डीएम हरिद्वार के पास

ख़बर शेयर करें


देहरादूनमंडल मुख्यालय पौड़ी स्थित आयुक्त सभागार में कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार के सेवानिवृत्ति अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अपार आयुक्त एनएस क्वीराल, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, एसएसपी श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे समेत मंडलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की भी मौजूदगी रही। इस मौके पर आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार को विभागीय अधिकारियों की ओर से विदाई सम्मान पत्र के साथ पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह के साथ ही सौल भेंट कर आयुक्त सुशील कुमार के 28 वर्ष से अधिक की सेवा अवधि के कार्यों को याद किया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से उन्होंने आयुक्त गढ़वाल मंडल ने कैरियर की शुरुआत शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से भारतीय सेना के कैप्टन पद से की। जिसके बाद सिविल सर्विसेज परीक्षा उत्तीर्ण कर डिप्टी कलेक्टर हापुड़ गाजियाबाद के पद से शुरुआत कर विभिन्न जनपदों में जिनमें देहरादून, हरिद्वार जनपदों में मुख्य विकास अधिकारी तथा सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण एवं सचिव एमडीडीए पद पर भी कार्य किया। जिसके बाद वर्ष 2005 में उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस केडर प्राप्त हुआ। उन्होंने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ तथा जिला अधिकारी पौड़ी का पदभार भी बखूबी निभाया। सुशील कुमार ने शासन में महत्वपूर्ण पदों पर भी काम किया तो वहीं आयुक्त कुमाऊं की जिम्मेदारी निभाने के बाद उन्होंने आयुक्त गढ़वाल मंडल की जिम्मेदारी निभाई। आज आयुक्त गढ़वाल मंडल पद से सेवानिवृत्ति पर मंडलीय अधिकारियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा आयुक्त विभाग के समस्त स्टाफ समेत विभिन्न विभागीय कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी।