मानसून सीजन के दृष्टिगत आपदा उपकरणों को तैयारी हालात में रखने हेतु अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
*पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर स्थित सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया।
सर्वप्रथम उपस्थित सभी पुलिस कार्मिकों से उनकी समस्याएं पूछी गई तथा कुछ पुलिस कार्मिकों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। महोदय द्वारा वर्तमान में जनपद में संचालित श्री बद्रीनाथ एवं श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा की समीक्षा करते हुये सुगम एवं सुरक्षित यात्रा संचालन में अब तक पुलिस बल द्वारा की गयी ड्यूटी की सराहना करते हुये आगे भी इसी प्रकार पूर्ण निष्ठा व समर्पण भाव से ड्यूटी करने तथा स्थानीय जनता व देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के प्रति अपने व्यवहार को संयमित रखते हुए ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
माननीय उत्तराखण्ड़ उच्च न्यायालय के निर्देशन पर दि0 18.06.23 को सम्पूर्ण जनपद में चलाये जाने वाले स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त थानों प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस को स्वच्छता अभियान से जुड़ने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत महोदय द्वारा जनपद की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये प्रतिसार निरीक्षक चमोली व सभी थाना प्रभारियों को थानों में आवंटित किए गये आपदा उपकरणों को तैयारी हालात में रखने के निर्देश दिए गये ताकि किसी भी आपातकालीन या आपदा की स्थिति में कम से कम समय में बचाव एवं राहत कार्यों को शुरू किया जा सकें।
समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवास कर रहे नेपाली/बाहरी व्यक्ति, किराएदार, फड़-फेरी वालों, घरेलू नौकरों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन हेतु डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, समन, वारण्ट आदि के समय से निस्तारण करने एवं वांछित अभियुक्तों की धर-पकड़ अभियान में और अधिक तेजी लाने तथा अवैध नशा कारोबारियों के विरूद्ध सक्रिय रहकर कठोर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये साथ ही वित्तीय/साईबर धोखाधडी एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया तथा संवेदनशील मामलों में गुमशुदा की गुमशुदगी दर्ज करने के बजाय अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए।
चारधाम यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक यातायात, निरीक्षक यातायात व सभी थाना प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ओवर स्पीड व शराब पीकर वाहन चलाने आदि के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों का कडाई से पालन करने व मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु प्रभारी नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया।
नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभावों से आमजनमानस को जागरूक करने हेतु स्कूल, कालेजों, सार्वजनिक स्थानों व विभिन्न संस्थानों में गोष्ठी/जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
विगत माह में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी प्रभारी एस0ओ0जी0 नवनीत भण्डारी, कानि0 आशुतोष तिवारी (एस0ओ0जी0) व कानि0 राजेन्द्र सिंह रावत(एस0ओ0जी0) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।