कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून दिनांक : 10-06-2023 रात के समय बंद घर का ताला तोड़कर नकदी एवं जेवरात चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल एवं चोरी किए गए आभूषण (कीमत लगभग छः लाख) व साढ़े चार लाख रुपए नकद बरामद, 01 फरार अभियुक्त वांछित
घटना विवरण :- कोतवाली ऋषिकेश में दिनांक 5 जून 2023 को वादी आकाश जैन पुत्र मुकेश कुमार जैन निवासी श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि 4 जून की रात्रि 10:00 बजे के करीब में अपनी धर्म पत्नी के साथ देहरादून गया हुआ था जहां से रात्रि करीब 01:00 बजे घर वापस आने पर ज्ञात हुआ कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ था व अंदर कमरे की अलमारी का लॉक टूटा हुआ था लॉकर में नकदी एवं गहने रखे गए थे जो कि गायब थे। इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
चोरी की उक्त घटना एवम सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा तत्काल अभियोग के शत-प्रतिशत अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिस क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के मार्गदर्शन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा वर्दी एवं सादा वस्त्रों में अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश दिए गए। उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा
1- घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया।
2-पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
3- सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
4- कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
5-कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सादा वस्त्रों में टीम गठित कर गस्त व चेकिंग अभियान चलाया गया।
उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर गठित टीम के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित कर पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिसके पश्चात आज दिनांक 10 जून 2023 को मुखबिर खास की सूचना पर जगजीतपुर हरिद्वार से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की दो मोटरसाइकिल एवं चोरी किए गए आभूषण तथा नकदी बरामद की गई।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1-सोनू पुत्र श्री अजब सिंह निवासी ग्राम पूरनपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार
2-राहुल पुत्र किशन सिंह निवासी उपरोक्त
3-जॉनी पुत्र अजब सिंह निवासी उपरोक्त
बरामदगी विवरण- 01-02 गले के हार (पीली धातु) 02-01 जोड़ी कंगन (पीली धातु) 03-01 जोड़ी कान के टॉप्स (पीली धातु)
04-₹450000 नकद, 05-01 मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर प्लेट, 06-01 मोटरसाइकिल बजाज सिटी 100 बिना नंबर प्लेट
पूछताछ विवरण– पूछताछ करने पर सभी अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम तीनों एवं हमारा चौथा दोस्त अभिषेक पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना खानपुर हरिद्वार अपनी दो बिना नंबर की मोटरसाइकिल से ऋषिकेश में घूमने आए थे रात को जब वापस जा रहे थे तो श्यामपुर में आते समय हमने गली में घुसकर बंद मकान का ताला तोड़कर उसमें से गहने एवं पांच लाख रुपए चोरी कर लिए थे उसके बाद हम अपने गांव वापस चले गए हम लोग नशे के आदी हैं और हम लोगों पर काफी कर्जा हो रखा है जिस कारण लालच में आकर हमने यह चोरी की है चोरी में मिले पैसों में से 50000 हमने खाने पीने में घूमने में खर्च कर दिए हैं तथा बाकी रुपए आपस में बराबर बराबर बांट दिए थे अभिषेक अपने घर से कहीं चला गया था तो आज हम तीनों यह गहने बेचने के लिए हरिद्वार में कहीं जा रहे थे।
नाम पता वांछित अभियुक्त:- अभिषेक पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार
नोट : पूछताछ के आधार पर अभियोग उपरोक्त में अभिषेक को वांछित किया गया है। सभी अभियुक्तों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम- 1- श्री के0आर0 पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला
3-उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर
4-हेड कांस्टेबल अमित राणा, कां0कॉन्स्टेबल नीरज कुमार, कां0कॉन्स्टेबल शीशपाल, कां0शशिकांत, कां0विकास, कां0कुलदीप
5-कांस्टेबल सोनी, एसओजी देहात