पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
हरिद्वार पुलिस से मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली,
एक पुलिस जवान को फायर में मामूली घायल, दोनों को अस्पताल में कराया गया था रात भर्ती, मौके से फरार दूसरे अभियुक्त को देर रात किया गया गिरफ्तार
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी व आला अधिकारीगण
फरार बदमाश ने , पुलिस से बचने की करी नाकाम कोशिश, टूटा पैर, अन्य की तलाश जारी
बदमाशों का गढ़ नहीं है हरिद्वार, रात के अंधेरे में गलत काम करने वाले हमारी रडार पर, कड़ी कार्रवाई होना निश्चित, कोई नहीं बचेगा: एसएसपी
थाना बहादराबाद
दिनांक 13/14 मई की रात्रि को थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत गोकशी की सूचना पर मौके पर पहुंची बहादरबाद पुलिस व CIU रुड़की टीम द्वारा कोर कॉलेज के पास भारापुर जाने वाले कच्चे मार्ग के किनारे बने खेतों में कॉम्बिंग करने पर कुछ व्यक्तियों को एक जीवित गाय व गोकशी उपकरणों के साथ गोकशी की तैयारी हालत में होने पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किए जाने पर अचानक बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया।
अचानक हुई घटना में कांस्टेबल नितिन के बाएं हाथ पर गोली छूते हुए निकल गयी जिस पर पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सावेज पुत्र भूरा निवासी ग्राम गंदेबडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के पैर में गोली लगी जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। घायल सिपाही व बदमाश को सिविल हॉस्पिटल रुड़की में उपचार दिलाया गया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा कमान संभालते हुए पुलिस टीम समेत मौके पर आए अन्य पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कांबिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा फरार हुए बदमाशों में से एक बिलाल पुत्र कयूम निवासी चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर यू.पी को दबोचने में सफलता हासिल हुई पुलिस से भागने की कोशिश में बदमाश का पैर टूट गया जिसे सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया।
फरार हुए 15 हजार के इनामी बदमाश गुल्लू उर्फ तस्लीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश की तलाश जारी है।
हरिद्वार में वर्ष 2022 में जनपद में गौकशी के कुल 119 मुकदमे दर्ज हुए जिनमें 162 व्यक्तियों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
जबकि वर्ष 2023 में अभी तक जनपद में गौकशी के कुल 51 मुकदमे दर्ज हुए जिनमें 68 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 167/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट तथा 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त
१ सावेज पुत्र भूरा कुरेशी निवासी ग्राम गंदेबडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर
२ बिलाल पुत्र कयूम निवासी चांदपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश
फरार अभियुक्त
गुल्लू उर्फ तस्लीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
बरामदगी
1 02 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस
2 02 मोटर साइकिल
3 गौकशी उपकरण
- एक जिंदा गाय
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सावेज
1 मुकदमा संख्या 129/18 थाना फतेहपुर सहारनपुर धारा 3/5/8 गौकशी एक्ट
2 .मुकदमा अपराध संख्या 380/19 थाना फतेहपुर सहारनपुर, धारा 3/5/8 गौकशी एक्ट
3 मुकदमा अपराध संख्या 289/18 थाना फतेहपुर सहारनपुर धारा 3/5/8 गौकशी एक्ट
4 मुकदमा अपराध संख्या 1035/22 धारा 3/5/11 थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
आपराधिक इतिहास अभियुक्त बिलाल
१ मु0अ0स0 181/2014 धारा 147, 148, 149, 323, 307, 325, 224, 225 आईपीसी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
आपराधिक इतिहास गुल्लू उर्फ तस्लीम
१ मु0अ0स0 76/21 धारा 380, 457 आईपीसी थाना भूटाना करनाल हरियाणा
२ मु0अ0स0 198/21 धारा 380, 457 आईपीसी थाना भूटाना करनाल हरियाणा
३ मु0अ0स0 76/22 धारा 380, 457 थाना भूटाना करनाल हरियाणा
४ मु0अ0स0 55/22 धारा 380, 457 थाना इंद्री करनाल हरियाणा
५ मु0अ0स0 81/22 धारा 380, 457 थाना इंद्री करनाल हरियाणा
६ मु0अ0स0 30/21 धारा 380, 457 थाना रायवाला देहरादून
७ मु0अ0स0 104/21 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना बिहारीगढ़ यूपी
८ मु0अ0स0 105/21 धारा 3/23 आर्म्स एक्ट थाना बिहारीगढ़ यूपी
९ मु0अ0स0 125/22 धारा 457, 380, 411 आईपीसी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
नोट- पुलिस टीम को एसएसपी हरिद्वार द्वारा 10000 रुपये की इनाम देने की घोषणा की गयी।
पुलिस टीम
नितेश शर्मा थानाध्यक्ष बहादराबाद ।
उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज।
उप निरीक्षक मनोहर भंडारी प्रभारी CIU रूड़की ।
हेड कांस्टेबल अशोक।
हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला कां0 राहुल नेगी ।
कां0 नितिन।
कां0 847 विकास थापा।
कां0 264 शाहआलम ।
कां0764 दिनेश ।
का0 राहुल देव
का0 सुनील ।