गैंग बनाकर सट्टे बाजी करने वाले गैंगस्टर एक्ट में भेजे गए जेल

ख़बर शेयर करें

गैंग बनाकर सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले 03 अभियुक्तों को रामनगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत किया गिरफ्तार
■■■■■■■■■■■■■■■■■

FIR NO 180/23
धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
दिनांक घटना- भिन्न भिन्न
दिनांक सूचना- 09-05-23
घटनास्थल- भिन्न भिन्न
वादी – SHO अरूण कुमार सैनी कोतवाली रामनगर जनपद नैनीताल

 *वसीम खान, विष्णु अग्रवाल, राहुल टम्टा द्वारा विगत काफी समय से सट्टा/ जुआ कराने का अवैध कारोबार करने की सूचनाएं* समय समय पर प्राप्त हो रही थीं । 
    *प्राप्त सूचनाओं पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध विगत में कई अभियोग दर्ज* कराये गये थे । 
 उक्त  गैंग बनाकर कार्य कर रहे थे तथा अभियुक्त *वसीम खान उपरोक्त उक्त गैंग के लीडर* के रुप में कार्य कर रहा था । 
  *इनके द्वारा सट्टे व जुए का अवैध कारोबार कर काफी धन सम्पदा अर्जित* की गयी है । 
 *तीनों अभियुक्तगण अभ्यस्त अपराधी* हैं *गैंग लीडर वसीम खान के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पूर्व में हत्या , हत्या का प्रयास , बल्बा करने ,सार्वजनिक अधिनियम सहित कुल 28 अभियोग*

अभियुक्त विष्णु अग्रवाल के विरुद्ध 10 अभियोग ,

अभियुक्त राहुल टम्टा के विरुद्ध 07 अभियोग पंजीकृत हैं ।

अभियुक्तगणों के विरुद्ध लगातार विधिक कार्यवाही करने के उपरान्त भी ये लगातार इस अवैध कारोबार को कर रहे थे।

   अतः इनकी अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु गैंग चार्ट तैयार कर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय रामनगर को प्रेषित किये जाने के उपरांत अभियुक्तगणों के विरुद्ध उक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। 
 उक्त अभियोग में अभियुक्तगणों *वसीम खान , विष्णु अग्रवाल तथा राहुल टम्टा को आज दिनांक 09.05.23 को गिरफ्तार* कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। 

गिरफ्तार अभि0गण
1- वसीम खान पुत्र रईस अहमद उर्फ पुन्ना नि0 बम्बाघेर रामनगर नैनी0
2- विष्णु अग्रवाल पुत्र मंगुलाल नि0 बम्बाघेर रामनगर नैनी0
3- राहुल टम्टा पुत्र रमेश टम्टा नि0 मोतीमहल बम्बाघेर रामनगर
पुलिस टीम
1- SHO अरूण कुमार सैनी
2- व0उ0नि0 अनीश अहमद
3- उ0नि0 तारा सिंह राणा
4- का0 736 विनीत चौहान
5- का0 संजय दोसाद
6- का0 राजेन्द्र पुण्डीर
7- का0 836 संजय सिंह
8- म0का0 संदीप रानी