देहरादून राजधानी में एक लाख रूपये से अधिक कैश ले जाते समय अब पुलिस को सूचना देना बाध्यकारी नही होगा। सोमवार को हुए आदेशों में दून उघोग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों की डीआईजी दून से मुलाकात के बाद इस आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है।
व्यापारियो ने सबसे पहले डीआईजी से मुलाकात करते हुये इस आदेशों के पीछे उनकी सुरक्षा भाव की प्रशंसा करते हुये कुछ विषयों पर ध्यानाकर्षित कराया। दून उधोग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिदार्थ अग्रवाल ने मुलाकात करते हुये कहा कि व्यवहारिक रूप से इस फैसले में कई कठिनाई है। जैसे व्यापारी को कैश लेकर अर्जेंट आना जाना है तो वो थाना पुलिस अथवा पुलिसकर्मी के आने का इंतजार नही कर सकता है कई बार कुछ निजी वजहों से भी व्यापारी इस बात का खुलासा किसी से नही कर सकता है। इस पर डीआईजी दून ने कहा कि व्यापारीयों के हर समय सुरक्षा के लिये पुलिस तैयार है जिनके पास निजी सुरक्षा है इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यापारी सुरक्षा चाहता है तो पुलिस उसकी पूरी मदद करेगी।