बॉर्डर पार करते समय राज्यवासियों को टेस्ट की जरूरत नही।

ख़बर शेयर करें

देहरादून यदि आप उत्तराखंड के निवासी है और बॉर्डर पार कर आ या जा रहे है तो आपको कोई टेस्ट कराने की जरूरत नही होगी। सिर्फ स्मार्ट सिटी पोर्टल मे पंजीकरण कराकर अपनी सूचना रजिस्टर्ड करनी होगी। फैक्ट्री,खेती किसानी,बिजनेस,छात्र,बैकिंग सेक्टर से जुडे कई ऐसे लोग है जो कि प्रतिदिन बार्डर चाहे आशारोडी या फिर रायवाला को पार करके राजधानी में प्रवेश करते है। में दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों के आज से बार्डर पर टेस्ट कराए जाने शुरु हो गये है।आशारोडी के बाद कल से एयरपोर्ट पर ये टेस्ट शुरु होने जा रहे है।

सरकार के बॉर्डर पार कर राज्य में प्रवेश को लेकर आदेशों के बाद राज्यवासियों व स्थानीय लोगो में कई प्रकार की शंकायें थी। अब ये सभी शंकायें पूरी तरह से आप खत्म कर दीजिये। यदि आप अपने किसी भी काम से राज्य पार जा या आ रहे है तो सिर्फ पंजीकरण ही कराना होगा। बॉर्डर पार का आशय यूपी में प्रवेश से लेकर वापस राज्य में आने को लेकर भी है। एडीएम प्रशासन अरविंद पांडेय ने बताया कि सिर्फ स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण करते ही लोग अपना पंजीकरण संबंधित बार्डर पर दिखाकर आ जा सकते है। इसमें सरकारी मीटिंग में आने वाले लोगों से लेकर शासकीय कार्य अथवा कोई आपात सेवा संबंधित विभाग को छूट मिली हुई है। टेस्ट सिर्फ हाई पे लोड सिटी अथवा दूसरे प्रदेशों से आने वालों लोगों का ही किया जायेगा।

2 thoughts on “बॉर्डर पार करते समय राज्यवासियों को टेस्ट की जरूरत नही।

  1. does the people who are from Dehradun needs to be home quarantine if they are not coming from a high load city

Comments are closed.