देहरादून राज्य के बन्द पड़े शराब ठेकों के उठान पर पेंच फंस गया है।आवेदन में दी गई शर्त व आवेदन में हुई कंफ्यूज़न की स्थिति अहम कारण बनी है।दरअसल आवेदन करने आये शराब ठेकदारों का कहना है कि शासन से आये 75 फीसदी राजस्व तक पर आवेदन किया जा सकता है।इस दौरान टेंडर आवेदन के समय निगोशिएशन हो सकेगा।जबकि टेंडर के समय सिर्फ 75 फीसदी राजस्व पर दुकान लेने अथवा आवेदन कर चुके लोगो को ही मौका दिये जाने की बात हुई ।इससे ठेकेदार निराश होकर लौट गए। जबकि कुछ दुकानदारों का कहना है कि शासन से आये स्पष्ट आदेश न आना भी अहम वजह बना है।राजधानी दून में 21 में सिर्फ एक सहशपुर अंग्रेजी शराब ठेका ही उठ सकेगा।अब अगला स्पष्ट निर्णय शासन स्तर से होगा।