देहरादून उत्तराखंड में जी 20 समिट से जुडा एक और अहम कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य को मिला है। समिट से पहले 26 से 28 मार्च तीन दिनों के लिये रामनगर में जी 20 चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल का आयोजन होगा। इस आयोजन में 70 विदेशी मेहमानों का आना प्रस्तावित है। केंद्र से राज्य सरकार को तैयारियाँ दुरस्त कर पुख्ता करने के निर्देश के बाबत पत्र भी आ गया है। पत्र में कहा गया है कि समिट में आ रहे 75 विदेशी मेहमान व 25 भारतीय लोगो के आने व रवाना करने के लिये परिवहन व्यवस्था इसमें अलग अलग स्थानों पर जहाँ 2 दिन अलग अलग कार्यक्रम होगें वहाँ की भी ुपरिवहन व्यवस्था के साथ साथ प्रोटोकॉल आफिसर की तैनाती से लेकर मीडिया व अतिथियों के उचित भोजन आदि की व्यवस्था करने के लिये भी कहा गया है