एसपी चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने किया रिजर्व पुलिस लाइन गोपेश्वर की समस्त शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने आज रिजर्व पुलिस लाईन गोपेश्वर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस बैरक, सी0पी0सी0 कैन्टीन, व्यायामशाला, मनोरंजन कक्ष, जी0डी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरमरी, स्टोर, परिवहन शाखा,महिला हेल्पलाइन,यातायात कार्यालय का निरीक्षण करते हुए निम्न दिशा-निर्देश दिए गये-
1. निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गयी व गार्द में तैनात पुलिस कर्मियों का *टर्न-आउट व शस्त्र कवायद* चैक गयी। तत्पश्चात क्वाटर गार्द का निरीक्षण किया गया।
2. स्टोर कार्यालय में आपदा उपकरणों का निरीक्षण करते हुए *आपदा उपकरणों के रखरखाव व तैयारी हालत में रखने* हेतु दिशा निर्देश दिए गए साथ ही पुलिस लाईन में चल निर्माण कार्यों जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करवाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को दिशा निर्देश दिए गए। *पुरानी सामग्री को नियमानुसार नीलाम करने,* आपदा प्रबन्धन उपकरणों को थानों की आवश्यकतानुसार आवंटित किए जाने, थानों को आवंटित की गई सरकारी संपत्ति का जी0पी0 लिस्ट से मिलान कर भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।
3. गणना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा दैनिक ड्यूटी रजिस्ट्रर, कर्तव्य रजिस्ट्रर, साप्ताहिक अवकाश, वार्षिक मेडिकल आदि रजिस्टर/पत्रावालियों का निरीक्षण करते हुए *ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उसी के तहत ड्यूटी लगाने* हेतु निर्देशित किया गया।
4. शस्त्रागार के आर्म-एम्युनिशन का निरीक्षण करते हुए शस्त्रों की नियमित रूप से साफ-सफाई किए जाने व *वार्षिक फायरिंग* में सभी अधिकारी/कर्मचारियों की फायरिंग करवाए जाने हेतु निर्देश दिए गए। 5. जी0डी0 कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन कर उन्हें अपडेट रखने *पुलिस कर्मियों के यात्रा भत्ता नक्शों* को समय से आंकिक शाखा प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात कैश कार्यालय में शेष धनराशि के विवरण की जानकारी ली गई।
6. परिवहन शाखा के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए प्रत्येक वाहन की *काज-डायरी को प्रतिदिन अपटेड रखने* व वाहनों की पर्याप्त मेंटेनेंस रखने हेतु निर्देशित किया गया।
7. बैरक का निरीक्षण करते हुए बैरक में अनुशासन बनाये रखने व बैरक के आस-पास *साफ-सफाई का विशेष ध्यान* रखने हेतु निर्देशित किया गया।
8. मनोरंजन कक्ष में पुलिस परिवार के कल्याण एवं पुलिस कर्मियों के हेतु चलायी जा रही योजनाओं से *सम्बन्धित पुस्तकें व फिल्में दिखाये जाने* हेतु निर्देशित किया गया।
9. व्यायामशाला में रखें उपकरणों का निरीक्षण करते हुए उनके रखरखाव हेतु निर्देश दिए गए साथ ही पुलिस लाईन में *नियमित रूप से परेड कराने* व पुलिस कर्मियों के मध्य क्रिकेट, फुटबाल, बालीबाल आदि खेल प्रतियोगिताएं कराने के साथ-साथ व्यायाम व योगा कराने हेतु निर्देशित किया गया ताकि पुलिस कर्मियों का मानसिक व शारीरिक तनाव दूर हो व उनकी फिटनेस एवं बेहतर स्वास्थ्य बना रहें। 10. यातायात निरीक्षक को आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत *बोटल नेक,ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने,साईन बोर्ड लगाने व गोपेश्वर नगर का ट्रैफिक प्लान बनाने* हेतु निर्देशित किया गया।