देहरादून राजधानी दून में बीते गुरुवार को हुई पथराव व कानून व्यवस्था बिगड़ने की घटना के बाद दून उधोग व्यापार मंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था की गुहार लगाई है
पत्र में कहा गया है की
सविनय निवेदन है कि कल पल्टन बाजार में अचानक कुछ उपद्रवी / युवा लोग भागते हुए पल्टन बाजार में आये और वहां चल रहे लोगों से धक्का मुक्की की, अभद्रता की गन्दी गाली गलौच व माहौल खराब करने का प्रयास किया गया व कुछ दुकानदारों को भी धमकाते हुए देख लेने की बात कही। उन उपद्रवियों द्वारा पत्थर बाजी की गई व वहां खड़े लोडर इत्यादि को पलटने का भी प्रयास किया।
महोदय इस प्रकार के उपद्रव के कारण पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा व अब तक दहशत का माहौल बना हुआ है। हमारा आपसे निवेदन है कि –
1 एक तो भविष्य में इस तरह की किसी भी जमावड़े को धरने को घण्टा घर में होने से रोका जाये ताकि इस तरह की लूटपाट व दहशत के माहौल की पुनरावृति ना हो।
2 ऐसे सम्वेदन शील समय पर इस शहर के इस पौराणिक बाजार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाये।
3 उन सभी अव्यवस्था, दहशत का माहौल फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें।
उपरोक्त के लिए हम सभी व्यापारी आपके आभारी रहेंगे।