देहरादून सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हरिद्वार पहुंचे डीजीपी उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने जिला हरिदार पुलिस के कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस की कार्यप्रणाली की जमकर सराहना की है। मंच से बोलते हुये डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि अपराधी भूमाफिया व उपद्रवियों पर हरिदार पुलिस दारा सटीक कार्रवाई की जा रही है जिसे भविष्य में और बेहतर किया जायेगा।
हरिदार में आयोजित कार्यक्रम में चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरण व मेडिकल किट वितरित कर जागरुक करने के साथ साथ वाहन चालकों ने निशुल्क नेत्र/ब्लड प्रेशर/शुगर जांच का भी लाभ उठाया है।
समूचे भारतवर्ष में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन डीजीपी उत्तराखण्ड श्री अशोक कुमार द्वारा आज पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परीक्षेत्र श्री करण सिंह नगन्याल एवं यातायात निदेशक श्री मुख्तार मोहसिन (आई.जी) के साथ भगत सिंह चौक निकट स्थित नेहरू युवा केन्द्र में आयोजित शानदार कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मंच से बोलते हुये पुलिस महानिदेशक ने कानून व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक व अपराधियों साइबर अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की प्रशंसा की है।