देहरादून डोईवाला के सुनार गाँव में हुई महिला प्रोफेसर पुतुल घोष की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतक प्रोफेसर के घर से ले जाई गई ज्वैलरी भी बरामद की है। 72 घंटे के अंदर पुलिस ने मर्डर की थ्योरी सुलझाने के साथ ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। मर्ड़र की वजह सुनकर पुलिस भी हैरत में पड गई।
एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताय़ा कि मर्डर के बाद सभी एंगल पर पुलिस जांच कर रही थी।इस बीच महिला के घर आने जाने वालों व परिचितों से भी जानकारी की गई। पुलिस को घटना स्थल से एक शक ये भी था कि आरोपी घर के एक कमरे में बनी खिडकी से फरार भी हुआ है। मृतका का परिचित तनुज असवाल जो कि सुनार गांव अठूरवाला जौलीग्रांट थाना डोईवाला का ही रहने वाला है।पुलिस की सख्त पूछताछ में टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी तनुज ने पुलिस को बताया कि मृतका सुश्री पुतुल घोष की हत्या के पीछे वजह वह मुख्य रूप से ये है कि पुतुल घोष मुझे गलत कार्य करने के लिए प्रेरित करती थी। जिस कारण अभियुक्त द्वारा प्रेम प्रसंग, लोक लाज व शर्म के कारण उसने महिला को मौत के घाट उतारा। महिला की हत्या गला दबाकर व सर पर वार भी किया गया था। इसकी पोस्टमार्टम में पुष्टि भी हुई है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकडी का आला व महिला के घर से गई ज्वैलरी को भी बरामद कर लिया है। ज्वैलरी लूट नही सिर्फ घटना को लूट दिखाने के मकसद से की गई थीू।