राजधानी में शराब तस्करी का अनोखा तरीका हाई प्रोफाइल तस्कर

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी में महंगी हो या सस्ती शराब खरीदने के लिये आप यदि किसी निजी व्यक्ति के झांसे मे फंस रहे है तो आप अपने जीवन से बडा खतरा मोल लेने के साथ साथ घटिया शराब का भी सेवन कर रहे है। राजधानी दून के सहस्त्रधारा क्रसिंग के निकट आबकारी विभाग ने चंडीगढ से शराब लाकर महंगे व सस्ती कीमत की शराब की बोतलो में मिलावट के घंधे का पर्दाफाश किया है। खास बात ये है कि वीवीआईपी पॉश सोसाइटी में शराब ठेकेदार रह चुका जयसवाल नामक व्यक्ति अपने कोठीनुमा मकान से ये घंधा कर रहा था। आरोपी कभी आबकारी विभाग का लाइसेंसी ठेकेदार रह चुका है और मसूरी में ठेका चला चुका है।

सहस्त्रधारा कॉसिंग के निकट बनी सुमन सोसाइटी में बडी सी कोठी जिसके बाहर किंग्स लिखा था। उस मकान के भीतर शराब ठेकेदार शराब की मिलावट का धंधा कर रहा था। सूचना के बाद मौके पर पंहुची आबकारी विभाग की टीम सस्ती व महंगी शराब की खेप देखकर हैरान रह गई। जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान ने बताया है कि चंडीगढ से बेहद घटिया किस्म की शराब लाकर इंपोर्टेड के नाम पर रिफिल किये जाने का घंघा किया जा रहा था। कई बोतलों पर होलोग्राम भी नही मिले है और कुछ होलोग्राम व पैकिंग मैटिरियल भी नकली लग रहा है। मकान में ब्लैकलेबल जैमसन,बेलेटाइन,जेएंडबी जैसी महंगी विदेशी शराब भी मिली है। राजीव सिंह के मुताबिक फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है और इसकी सप्लाई कहाँ कहाँ थी इसकी भी जानकारी की जा रही है।