देहरादून राज्य सरकार के मसूरी में संपन्न हुए तीन दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर अब और तेजी से आगे बढ़ने जा रही है सचिव नियोजन ने बताया है कि चिंतन शिविर में आए सभी ऐसे मामले जिन पर आगे काम करना है का सिंगल कैबिनेट नोट बनेगा और कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा अलग-अलग विभाग कोई कैबिनेट नोट अलग से नहीं देंगे। यह सीधे तौर पर बताता है कि राज्य सरकार की नौकरशाही चिंतन शिविर में आए महत्वपूर्ण मामलों को लेकर कितना अधिक गंभीर है इतना ही नहीं चिंतन शिविर संबंधी सभी मामलों के लिए एक अलग से ईमेल आईडी बनाई गई है जिस पर सभी प्रकार का प्रचार होगा सचिव नियोजन डॉक्टर आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि मंगलवार तक सभी प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव को प्रेषित कर दिए जाएंगे और मुख्य सचिव से अंतिम चर्चा के बाद इसे कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा इसमें मुख्य रूप से पर्यटन स्वास्थ्य राजस्व ग्राम विकास व कृषि के मामले प्रमुखता से रखे गए हैं