कप्तान चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने लिया पुलिस कार्यालय की शाखा का जायजा

ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय द्वारा किया गया पुलिस कार्यालय की शाखाओं का औचक निरीक्षण।

श्री प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय द्वारागोपेश्वर की आशुलिपिक, प्रधान लिपिक, आंकिक, वाचक, डीसीआरबी, CCTNS, समन सेल, सूचना प्रकोष्ठ, वर्चुअल थाना, साइबर सैल, अभिसूचना इकाई,संचार शाखा आदि शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा सम्बन्धित शाखाओं के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पत्रावलियों में पायी गयी कमियों को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया तथा निम्न दिशा निर्देश दिए गये-
1- प्रधान लिपिक शाखा का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पत्रावली इंडेक्स का निरीक्षण व पत्रावली/रजिस्टरों का रखरखाव चैक किया गया। महोदय द्वारा भवन निर्माण सम्बन्धी लम्बित प्रस्ताव पर पुलिस मुख्यालय से पत्राचार करने हेतु शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया। पुलिस परिवार के मृत आश्रितों के परिजनों की पेंशन, नौकरी व अन्य समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए देयकों को समय से भुगतान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। । रिकार्ड रूम का निरीक्षण करते हुए महोदय द्वारा पत्रावलियों/रजिस्ट्ररों के रख-रखाव एवं साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।
2- आंकिक शाखा के निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा कर्मचारियों की जीपीएफ/एनपीएस बुकों को अपडेट करने, कर्मचारियों के लम्बित TA-DA, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, एरियर आदि निर्माण सम्बन्धी कार्यों के बिलों का शीघ्र भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया।
3- आशुलिपिक शाखा/शिकायत प्रकोष्ठ का निरीक्षण करते हुए शिकायत प्रकोष्ठ पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
4- वाचक शाखा का निरीक्षण करते हुए महोदय द्वारा जनपद में लम्बित विवेचानाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
5- CCTNS शाखा का निरीक्षण करते हुए महोदय द्वारा थानों के CCTNS कार्यों की लगातार मानिटरिंग करने, ऑनलाइन सत्यापनों के त्वरित निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
6- डीसीआरबी शाखा के निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा आपराधिक व्यक्तियो का एक डोजियर चार्ट बनाकर शाखा कार्यालय में चस्पा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
7- समन सेल शाखा का निरीक्षण करते हुए महोदय द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त होने वाले समन/वारंटों को नियत तिथि से पूर्व तामील कराने हेतु निर्देशित किया गया।
8- सर्विलांस/साइबर सेल के निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा धोखाधड़ी का शिकार हुए मामलों का अलग-अलग रजिस्ट्रर बनाने व प्रविष्ठियां अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह व समस्त शाखा प्रभारी अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहें।