डीएम हरिद्वार ने तहसील दिवस में दिखाए तेवर काम करो वरना होगी कारवाई

ख़बर शेयर करें

https://youtube.com/shorts/_W9R7r_fHgQ?feature=share

– लक्सर में तहसील दिवस पर DM का सख़्त रवैया बनी चर्चा का विषय

एंकर- लक्सर के तहसील दिवस कार्यक्रम में जन सुनवाई के दौरान आज हरिद्वार के DM का अधिकारियों पर सख़्त रवैया देखने को मिला इतना ही नहीं बल्कि एक किसान संगठन के नेता को DM ने ग़लत तथ्य प्रस्तुत कर शिकायत करने पर जमकर फटकार लगाई वंही हरे पेड़ काटे जाने की शिकायत के बावजूद वन विभाग के अधिकारियों को भी तत्काल वन अधिनियम के तहत कार्यवाही का आदेश जारी किया गया इसके अलावा भी खानपुर क्षेत्र में डेंगू की बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर रास्ते पर दूषित पेयजल की रोकथाम के लिए भी खंड विकास अधिकारी को तत्काल पुलिस के सहयोग से कार्यवाही का अल्टीमेटम जारी किया गया वंही चकबंदी विभाग से जुड़ी अधिकांश शिकायतों का पुलिंदा देखकर DM चकबंदी अधिकारी पर भड़क उठे कुल मिलाकर DM का सख्त रूप चर्चा का विषय बना रहा !