हरिद्वार में ट्रेन से कटकर दो युवाओं की मौत

ख़बर शेयर करें

ज्वालापुर के रिहायशी इलाके से होकर गुजरने वाली रेल की पटरी आए दिन लोगों के लिए मौत की पटरी साबित हो रही है शुक्रवार देर शाम दिल्ली से हरिद्वार आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतकों की पहचान कराने के काफी प्रयास किए लेकिन कोई भी उनकी पहचान नहीं कर सका जिसके बाद पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
आपको बता दें कि ज्वालापुर क्षेत्र में पड़ने वाले कब्रिस्तान के पीछे से होकर रेलवे लाइन जाती है इस रेलवे लाइन के दोनों तरफ घनी आबादी है रेलवे द्वारा परियों के दोनों तरफ कोई ऐसी व्यवस्था भी नहीं की गई है कि लोग इन्हें पालना करें जिसके चलते आए दिन इस क्षेत्र में लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गवा रहे हैं शुक्रवार देर शाम दिल्ली से हरिद्वार आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज सिंह ने आसपास के इलाके में लोगों से शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन कोई भी व्यक्ति इन शवों को पहचान नहीं पाया जिसके बाद पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है अनुज सिंह ने बताया कि ऐसा भी हो सकता है कि युवक रेल पटरी पर घूमने निकले हो और पीछे से ट्रेन आ गई हो फिलहाल मृतकों की जेब से किसी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं मिला है मरने वालों की उम्र 30 साल के करीब लग रही है। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है ताकि यदि कोई इन लड़कों की तलाश में आए तो उसे जानकारी दी जा सके।