देहरादून राजधानी देहरादून में वैली ऑफ वर्ड्स लिटरेचर फेस्टिवल 12 नवंबर से शुरू हो रहा है 12 व 13 नवंबर 2 दिनों तक यह फेस्टिवल आयोजित होगा विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार व पूर्व आईएएस संजीव चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी है वैल्यू ऑफ वर्ड्स में देश विदेश के साहित्य के जानकार शिरकत करने पहुंच रहे हैं जबकि इस आयोजन में राज्य सरकार के सूचना विभाग ने भी हिस्सेदारी करते हुए लिटरेचर के माध्यम से देश और दुनिया तक उत्तराखंड व उत्तराखंड की संस्कृति को पहुंचाने का प्रयास किया है इस आयोजन का शुभारंभ राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे जबकि केरल के राज्यपाल भी इस आयोजन में पहुंच रहे हैं पूर्व संजीव चोपड़ा ने कहा कि कभी दून से ही इस वैली ऑफ वर्ड्स लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी और आज उसका अब 6 th संस्करण होने वाला है इस लिटरेचर फेस्टिवल को देश में नंबर वन बनाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं और इस आयोजन में अलग-अलग प्रस्तुतियां भी पेश की जाएंगी 10 पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा कईसन के साथ ही कुछ बड़ी ग्रुप डिस्कशन भी किए जाएंगे वही विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने बताया है कि इस वैल्यू ऑफ वर्ल्ड लिटरेचर फेस्टिवल के माध्यम से राज्य सरकार का प्रयास होगा किस राज्य में बनने वाली प्रस्तावित फिल्म सिटी की जानकारी भी देश विदेश तक पहुंचे उत्तराखंड का युवा फिल्म में स्क्रिप्ट राइटिंग से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक का काम उत्तराखंड में कर सके और यही रोजगार उपलब्ध हो सके यह भी राज्य सरकार का प्रयास है इस आयोजन में सेना की वीर गाथाओं की भी चर्चा होगी