उत्तराखंड में नई आबकारी नीति पर मंथन हुआ शुरू

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड में नई आबकारी नीति को लेकर हलचल शुरू हो गई है राज्य सरकार शराब से जुड़े कारोबारियों होटल व रेस्टोरेंट व बाहर स्वामियों के साथ ही पहले चर्चा विमर्श कर आगे की पॉलिसी कैसी हो इस पर निर्णय करेगी मौजूदा समय में गतिमान आबकारी नीति के तहत अभी भी करीब 180 करोड रुपए बकाया चल रहे हैं यह राज्य सरकार व आबकारी महकमे के सामने सबसे बड़ी परेशानी है इस समय से यह पैसा कैसे जमा कराया जाए सचिव आबकरी हरिचंद सेमवाल के मुताबिक शराब का बकाया पैसा जमा कराए जाने के साथ ही नई आबकारी नीति पर भी मंथन शुरू हो गया है विभाग यह भी देख रहा है कि उत्तराखंड की तुलना में पड़ोसी राज्यों में शराब की कीमतों से उत्तराखंड में इसकी बिक्री व राजस्व पर कितना प्रभाव पड़ रहा है