।देहारदून उत्तरकाशी जिले के भुक्की में बर्फीले तूफान मे फंसे पर्वतारोहियों व ट्रेनिंग पर गये छात्रों के रेस्क्यू में मौसम बाधा बन रहा है। भारतीय सेना के दो हैलीकॉप्टर सहारनपुर के सरसावा एयर बेस से उडान भरकर हर्सिल पंहुच चुके है। ज्बकि उत्तर प्रदेश के बरेली से बडा हैलीकॉप्टर जिसे की एलएच हैलीकॉप्टर कहते है वो उत्तरकाशी जिले के मातली हैलीपैड पर लैंड हो चुका है लेकिन जिस इलाके में ये घटना घटित हुई है वहाँ बर्फबारी होने के कारण रेस्कयू काम नही शुरु हो पा रहा है। जानकारी के मुताबिक पायलट पहले इलाके की रैकी करना चाहते है लेकिन ये काम अभी शुरु नही हो सका है। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिशासी निदेशक पीूयूष रौतेला ने ये जानकारी दी है आपको बताते चलें कि अपर सचिव गृह रिदिम अग्रवाल ने दो महिला ट्रेनर्स की मौत की पुष्टि की है और 25 लोगो की तलाश जारी है ये जानकारी दी है।
1 2 1 पीयूष रौतेला अधिशासी निदेशक आपदा प्रबंधन