राजधानी में भी अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन हुआ शुरू, सवाल क्या अवैध निर्माण के लिए सिर्फ जनता जिम्मेदार

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर वीसी सोनिका ने अवैध निर्माण के खिलाफ बडा एक्शन शुरु कर दिया है। राजधानी दून व ऋषिकेश में करीब आधा दर्जन से निर्माण सीज व ध्वस्त किये गये है। इसमें राजपुर रोड पर कुकरमुत्ते की तरह खुल चुके 2 कैफे समेत राजपुर रोड पर अवैध दुकानें बनाने समेत ऋषिकेश में बन रहा अवैध कांप्लेक्स सीज कर दिया गया है। हलांकि सवाल ये भी है कि जब प्राधिकरण में सेक्टरवार अभियंता व सुपरवाइजर तैनात है प्रवर्तन के लिये अलग से दस्ता तैनात है। फिर ये अवैध निर्माण आखिर कैसे बन जाते है क्या संबंधित अभियंता व सुपरवाइजर की कोई मिलीभगत नही होती सवाल ये भी है कि क्या समय समय प्राधिकरण के दस्ते इन अवैध निर्माण को जांचने नही निकलते या उन्ही की शह पर ये निर्माण होता है। ज्बकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अवैध निर्माण के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति रखते हुये साफ कह चुके है कि अवैध गतिविधि में जिम्मेदार अधिकारी भी कार्रवाई की जद में आयेंगें।