देहरादून परिवहन विभाग में विचलन के माध्यम से प्रस्तावित बडे पैमाने पर तबादलों के प्रस्ताव से मुख्यमंत्री बेहद नाराज हो गये है। नगर विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल दारा विदेश जाने से पूर्व किये गये बंपर तबादलों को मुख्यमंत्री ने सीधा वीटो लगाते हुये निरस्त कर दिया था। मुख्यमंत्री कार्यालय स्थित सूत्रों की माने तो इन प्रस्तावित तबादलों से पूर्व तैयार किये गये विचलन के बाद जिस प्रकार तबादला एक्ट की अनदेखी की गई और कर्मचारियों अधिकारियों के विचलन में भी अधिकारियों व कर्मचारियों के विचलन प्रतिशत को घटाने बढाने के साथ साथ तैनाती की आयू वर्षता को भी कम ज्यादा किये जाने से भी कई गंभीर शिकायतें पंहुच चुकी है। सूत्र बताते है इस बडे पैमाने पर प्रस्तावित परिवहन विभाग के तबादलों पर अब पानी फिर चुका है और मुख्यमंत्री ने अपनी गंभीर नाराजगी भी व्यक्त की है। अब इस प्रस्तावित तबादलों की फाइल को डंपिंग जोन में भेजे जाने की सूचना सूत्रों से मिली है।