उत्तराखंड सरकार का पहला बड़ा मंथन सशक्त उत्तराखंड की दिशा में पहल

ख़बर शेयर करें


देहरादून। सशक्त उत्तराखंड 2025 की थीम पर सरकार के मंत्रियों व अफसरों का मंथन शिविर रामनगर में होगा। 29 सितंबर से तीन दिवसीय इस शिविर में विभिन्न विभागों के करीब सौ से अधिक अधिकारी शामिल होंगे।
इसमें नीति आयोग के सीईओ समेत अलग अलग विषयों के विशेषज्ञ भी व्याख्यान देंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंथन शिविर का उद्घाटन करेंगे। इसका उद्देश्य 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार की विकास की प्राथमिकताओं को तय करना है।
मंथन शिविर में सरकार आधा दर्जन से अधिक प्रमुख विषयों पर चर्चा करेगी। इनमें राज्य सरकार का आर्थिक प्रबंधन, अवस्थापना योजनाएं, मानव संसाधन,
प्रशासनिक सुधार, रोजगार के नए अवसर पैदा करने की नीति, जीवन को सुगम और सहज बनाने की नीति, राज्य में अधिक से अधिक निवेश प्रोत्साहन करने की नीति प्रमुख हैं। इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी के बदलते दौर में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के सामने नई तरह की चुनौतियां और उनसे निपटने के उपायों पर भी चर्चा होगी।