मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल पुलिस के काठगोदाम स्थित ट्रांजिट कैंप का किया शुभारंभ
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने उनके हल्द्वानी भ्रमण के दौरान पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के प्रयासों द्वारा नैनीताल पुलिस के काठगोदाम में पुलिस परिवार के ठहरने के लिए नवनिर्मित ट्रांजिट कैंप का शुभारंभ किया। ट्रांजिट कैंप एक बहुमंजिला इमारत के रूप में स्थापित किया गया है। जिसमे 10 कमरे/लाउंज* बनाए गए हैं। जिसमे रहने के *साथ साथ डाइनिंग* की व्यवस्था भी की गई है। ट्रांजिट कैंप में *एक सेंटर वेटिंग हॉल* भी बनाया गया है। एसएसपी नैनीताल के अथक प्रयासों द्वारा नैनीताल पुलिस को काठगोदाम में भी एक आलीशान गेस्ट हाउस/ट्रांजिट कैंप मिला है। मुख्यमंत्री के कर कमलों से शुभारंभ ने नैनीताल पुलिस के इस नवनिर्मित *भवन की शोभा को बढ़ाकर इसे एक विश्वसनीय भवन में तब्दील कर दिया। सभी संसाधनों से सुशोभित यह ट्रांजिट कैंप कुमाऊं के प्रवेश द्वार काठगोदाम पर स्थित है जो इसके अमूल्य महत्व को दर्शाता है। मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के इस प्रयास की सराहना भी की है