राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में शनिवार को आई भारी बारिश की वजह से एयरपोर्ट को जाने वाली थानों रोड में बने पुल की एप्रोच रोड टूटने के कारण आवाजाही में आसपास के स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था आपदा के दौरान ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का जब निरीक्षण किया उसी समय अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से रोज रोड को बनाने के निर्देश दिए थे जोकि आज बनकर तैयार हो गया जिस का निरीक्षण करने खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम पहुंचे जहां पर तमाम स्थानीय लोगों ने अपनी परेशानियों से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा इस मार्ग के बंद होने से एयरपोर्ट को जाने वाले लोगों को और स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था साथ ही स्कूली बच्चों वह भी दिक्कत हो रही थी 25 अगस्त का अधिकारियों को समय दिया था लेकिन लगभग लगभग यह पल 24 अगस्त को ही बनकर तैयार हो गया था इस पुल के बनने से यहां के स्थानीय लोगों वह एयरपोर्ट जाने वाले आम नागरिकों को भी फायदा होगा हालांकि स्थाई निर्माण हुआ है लेकिन शीघ्र ही स्थाई निर्माण कार्य भी किया जाएगा