-सोलानी नदी में रेत के टीले पर बैठकर पी रहे थे बियर अचानक बढ़ गया नदी का जलस्तर आपदा राहत दल की टीम ने किया रेस्क्यू
एंकर- रुड़की की सोनाली नदी में एक व्यक्ति और एक युवक बुधवार की शाम को रेत के ढेर पर बैठे बियर पी रहे थे कि अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके बाद आनन-फानन में आपदा राहत दल 40 वी वाहिनी पीएससी की टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल दोनों को किसी तरह बचाया गया, जिसके बाद दोनों ने राहत की सांस ली, दरअसल रुड़की में बुधवार को छुट्टी का दिन होता है इसी के चलते जुल्फिकार और आशुतोष नदी मैं रेत के ढेर पर बैठकर बियर पी रहे थे उसी दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को करीब 5:30 बजे सती मोहल्ला निवासी जुल्फिकार और ईदगाह चौक निवासी आशुतोष सोलानी पुल स्थित सोलानी नदी मैं रेत के एक टीले पर बैठकर बुधवार की छुट्टी का इंजॉय कर रहे थे, जहां पर बैठकर वह दोनों बियर पी रहे थे, इसी दौरान अचानक से सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसमें वह दोनों फस गए, जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर आपदा राहत दल 40 वी वाहिनी पीएससी की टीम पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर बमुश्किल दोनों को बचाया, जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली।
वहीं फोन पर बातचीत के दौरान जुल्फिकार ने बताया कि वह और उनका दोस्त आशुतोष बुधवार की छुट्टी मनाने के लिए नदी में रेत के टीले पर बैठकर बियर पी रहे थे इसी दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसमें वह लोग फस गए, उन्होंने आपदा राहत टीम का शुक्रिया अदा किया और आगे से इस तरह की गलती ना करने की कसम खाई।