भाजपा विधायक प्रकरण में नया मोड

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य की राजनीति में भूचाल मचाने वाले भाजपा विधायक महेश नेगी सैक्स स्कैंडल में नया मोड आ गया है। भाजपा विधायक ने नेहरू कॉलोनी थाने में जाकर जहाँ पीडिता के खिलाफ तहरीर देते हुये मामले से जुडे लोगो को धमकाने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग की है। वहीं पीडिता ने अपने अधिवक्ता एसपी सिंह के साथ पुलिस में शिकायती पत्र देते हुये मामले में जांच अधिकारी बदलने अथवा किसी अन्य एजेंसी से जांच की मांग की है।

वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी सिंह

सुर्खियों रहे विधायक महेश नेगी प्रकरण में कल बलात्कार का मुकदमा विधायक के खिलाफ दर्ज होने के बाद मामला और भी सुर्खियो में आ गया है। कोर्ट के आदेशों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब मामले में कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। आपको बताते चलें कि पीडिता अपने विरूद्ध दर्ज ब्लैकमेलिंग के मुकदमे में अरेस्टिंग स्टे नैनीताल हाईकोर्ट से प्राप्त कर चुकी है। ज्बकि दर्ज मुकदमा खारिज कराने की मांग मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जा रही है। अधिवक्ता एसपी सिंह के मुताबिक पूर्व में पीडिता के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद महिला जांच अधिकारी व पुलिसकर्मी उसे लेकर नेहरू कॉलोनी चौकी आये थे। इसके बाद पूछताछ कर उसे चौकी के पीछे के रास्ते छोड दिया गया था। नेहरू कॉलोनी चौकी में भीड जमा हो गई थी। पीडिता को उक्त महिला से सही जांच की उम्मीद नही है लिहाजा मामले में जांच अधिकारी बदलने अथवा किसी दूसरी एजेंसी से जांच की मांग की गई है।