मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियो द्वारा जनता से ठगने वाले पर सख्त कार्यवाही पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए जिसपर साइबर पुलिस थाना उत्तराखंड द्वारा भरतपुर राजस्थान में दबिश दी गईं विगत दो दिवस मैं साइबर थाने/एसटीएफ द्वारा दो अलग अलग राज्यों में दो अलग अभियोगो मैं दो साइबर गिरोह पर प्रभावी करवाई की गयी है
OLX प्लेटफार्म पर किराये के नाम पर देहरादून निवासी श्रीमती लवलीन कुकरेजा से 13 लाख की साइबर धोखाधड़ी में अभियुक्त शरीफ गिरफ्तार*
अभियुक्त से फ्रॉड के लिए इस्तमाल किए जा रहे *3 एटीएम कार्ड 05 मोबाइल सिम एवं 02 मोबाइल के साथ 1.48 नकद धनराशि बरामद*
गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम दोबारा मेवात साइबर के गढ़ में गिरफ्तारी हेतु भेजी जा रही है