3 जुलाई के बाद राज्य में धामी सरकार 2.0 के मुखिय़ा मुख्यमंंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बड़े व कठोर फैसलों के साथ साथ शासन व सिस्टम को और पारदर्शी बनाने को तैयार है। कल चंपावत उपचुनाव के परिणाम जो कि लगभग तय है कि महज औपचारिकता के बाद धाकड धामी नये मिजाज से रूबरू होगें। आज हल्दानी में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा है कि वो सिफारिशीयों की कतई नही सुनेंगें और ग़डबड करने वाले किसी हाल में नही बचेंगें ये संकेत मुख्यमत्री धामी की भविष्य की कार्यशैली की ओर इशाारा कर रहा है।
जानकारों की मानें तो ब्यूरोक्रेसी से लेकर बड़े जिलो में बडे फेरबदल की बडी तैयारी है। सरकार राज्य के बडे जिलो में निष्पक्ष तरीके से काम हो व कानून का राज स्थापित करने वाले अफसरों को प्राथमिकता देना चाहती है। सूत्र बताते है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में निजी स्टाफ osd pro में नई तैनाती होने के साथ साथ कुछ पुराने लोगो को अलविदा कहा जा सकता है। चर्चायें है कि सरकार अपना प्रवक्ता बनाने के साथ साथ दायित्वधारियों की एक बडी सूची जल्द ही जारी करने जा रही है। मीडिया सलाहकार भी नियुक्त किये जाने की तैयारी है।
—
Sudeep Jain Samachar Plus9897574333,9456501791