उत्तराखंड में चार धाम यात्रा मार्ग पर यात्री की अधिक संख्या और वाहनों की कमी को देखते हुए 390 बसों को ठेका गाड़ी के तहत संचालित करने की अनुमति परिवहन निगम को राज्य परिवहन प्राधिकरण ने दे दी है दरअसल परिवहन निगम ने यात्रा मार्ग पर हो रहे घाटे का हवाला देते हुए बस संचालन में असमर्थता जताई थी इस पर शासन ने निर्णय लेते हुए यह आदेश जारी कर दिए हैं इन आदेशों के बाद लोगों को आसानी से परिवहन निगम की बसें उपलब्ध हो जाएंगी लेकिन किराए में भी बहुत ज्यादा इजाफा होना तय है साथ ही इस किराए में नाइट होल्ड भी जुड़ेगा क्योंकि ठेका सवारी गाड़ी का यह नियम है सचिव एस टी ए दिनेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है