प्रदेश में खुलने जा रहे है बार

ख़बर शेयर करें

देहरादून अनलॉक 4 सीजन मे प्रदेश में लगातार बंद चले आ रहे बार भी अब जल्द खुलने जा रहे है। आबकारी मुख्यालय स्तर से जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी अपने अपने जिलों से डीएम से परामर्श करते हुए डीएम की अनुमति के बाद ही ह्लांकि इन्हे खोल सकेंगें।

प्रदेश में जनता कर्फ्यू से बंद चले आ रहे बियर बार व रेस्टोरेंट बार को लेकर चला आ रहा लॉकडाउन जल्द टूटने जा रहा है। कई व्यवहारिक दिक्कतों व रेस्टोरेंट बार स्वामी भी लगातार इस विषय को लेकर जिला आबकारी अधिकारियों से मिल चुके है। आबकारी मुख्यालय से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का ख्याल रखा जायेगा। बार के काउंटर पर किसी भी तरह से शराब परोसी नही जायेगी। साथ ही साथ ये भी ख्याल रखा जायेगा कि तय समय के अंदर ही शराब सर्व हो। आपको बताते चलें कि उत्तरप्रदेश में तीन सितंबर को उत्तरप्रदेश में बार खुल चुके है। ज्बकि दिल्ली में 9 सितंबर से बार खोले जाने की तैयारी है। इसी प्रकार छत्तीसगढ प्रदेश में भी बार क्लब शर्तों के साथ खुल चुके है। उत्तरप्रदेश में 10 बजे तक बार खोलने का समय तय किया गया है। राज्य में अधिकतर होटल व रिसार्टस् खुल चुके है जहाँ यात्री आने लगे है। वहाँ से भी लगातार मांग आ रही है। इससे बाहर से आ रही शराब पर भी रोक लगने की उम्मीद है और राजस्व के लिहाज से भी ऐसा करना जानकार सही मान रहे है।