देहरादून पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक पत्र लिखते हुये मातहत पुलिस अफसरों को निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी समय से अपने दफ्तर आये व शाम छह बजे तक दफ्तर में बैठना सुनिश्चित करें। पुलिस महानिर्देशक के इस पत्र के पीछे पुलिस मुख्यालय व अन्य पुलिस अफसरों के दफ्तरों में व्यवस्था दुरुस्त करना माना जा रहा है। पुलिस महानिदेशक ने अपने पत्र में लिखा है कि अक्सर ऐसा देखने में आ रहा है कि अधिकारी समय में अपने दफ्तर में मौजूद नहीं रहते है। इसका असर सीधे उनके मातहतों पर पड़ता है और इससे अच्छा संदेश नहीं जाता है। लिहाजा सभी अधिकारी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपने दफ्तर में उपलब्ध रहेंगे। लघ यानि मध्यान्ह के समय वो जा सकते है लेकिन यदि किसी आपात स्थिति में दफ्तर छोड़ना पड़ता है तो इसके लिये अपने सीनियर अफसर को भी सूचित करना अब जरूरी होगा।