देहरादून भगवानपुर बवाल के बाद अब इलाके के माहौल को खराब करने वालो के मंसूबे जिला प्रशासन पूरे नही होने देगा। काली सेना की ओर से आहूत हिंदू महा पंचायत पर डीएम एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर स्थिति स्पष्ट कर दी है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे व एसएसपी ने रुड़की में प्रेस वार्ता कर कहा कि बुधवार को हरिद्वार जिले में कोई महापंचायत नहीं होगी। माहौल खराब करने वालों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा।उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी इस संबंध में कुछ गाइडलाइन जारी की गई है। इसलिए कल होने वाली महापंचायत की कोई अनुमति नहीं है और ना ही इसको होने दिया जाएगा। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल हरिद्वार जिले में बुलाया गया है। पुलिस बल को भगवानपुर में आसपास में तैनात कर दिया गया है। वहीं शाम के समय गांव में पहुंची पुलिस ने काली सेना के संयोजक दिनेश आनंद भारती को हिरासत में ले लिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति कल किसी तरह की बैठक महापंचायत आदि नहीं करेगा। पुलिस ने टैंट भी उखड़वा दिए हैं।
गौरतलब है कि भगवानपुर में आयोजित धर्म संसद/ हिंदू महा पंचायत को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त रुख अपना चुका है सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अगर हरिद्वार जिले में कोई धर्म संसद या हिंदू महापंचायत होती है और उसमें कोई हेट स्पीच जैसा मामला सामने आता है तो मुख्य सचिव और गृह सचिव समेत आला अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उसी का असर है कि शासन से लेकर प्रशासन तक पूरी तरह अलर्ट है। धारा 144 लागू करने के साथ ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुद रुड़की पहुंचकर पत्रकार वार्ता में पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी है।