आगामी चार धाम यात्रा के सकुशल संचालन ,फायर सीजन तथा संभावित आपदा के दृष्टिगत एसपी श्वेता चौबे ने दिये निर्देश।
पुलिस अधीक्षक महोदया चमोली, श्वेता चौबे द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर स्थित सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही *आगामी चारधाम यात्रा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने* के निर्देश दिए।आगामी चारधाम यात्रा को लेकर जनपद पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों/ कार्य योजना की समीक्षा करते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश कार्मिकों को निर्गत किए गए-
◆ विगत सम्मेलन में रखी गयी समस्याओं तथा दिशा-निर्देश की *अध्यावधिक स्थिति की समीक्षा* की गयी ।
◆ माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टों की *समय से तामील कर* अधिक से अधिक वारण्टियों की गिरफ्तारी करने, विवेचनाधीन / पार्ट पेण्डिंग *अभियोगों का अतिशीघ्र निस्तारण करने* / थाने में जमा माल मुकदमातियों का जल्द से जल्द निस्तारण किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
◆ *गुमशुदाओं व्यक्तियों* की शत–प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित की जाए।
◆ महिला/एस0सी0/एस0टी0/किशोर/विदेशी व्यक्ति आदि सम्बन्धी *अपराधो का संवेदनशीलता* के साथ शीघ्र निस्तारण करें एवं सुनिश्चित करें कि महिला सम्बन्धी प्रकरणो की समस्त कार्यवाही महिला उपनिरीक्षक द्वारा संचालित की जाये।◆ थानों पर प्राप्त ऑनलाईन *सीएम हेल्पलाईन* से सम्बन्धित शिकायतों पर समय से नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देश।◆ सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में *वायरलेस कनेक्टिविटी* की समीक्षा कर ले तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वायरलेस शाखा से सम्पर्क कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें।
◆ *युवाओं को नशे से बचाने* के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्था की तस्करी करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
साईबर अपराधों* पर फोकस करते हुये उनके द्वारा सभी को बताया गया कि समाज दिन-प्रतिदिन आधुनिक होता जा रहा है जिस कारण लोग तकनिकी/डिजीटल माध्यमों का बहुत ज्यादा प्रयोग कर रहे है जिससे साईबर अपराध दिन-प्रतिदिन बढते जा रहे है । हमे इसके लिये अलर्ट/सचेत रहना है साईबर सम्बन्धी मामलों पर त्वरित कार्यवाही करे एसे मामलो के सम्बन्ध में तुरन्त साईबर शाखा को सूचित करें अभी हाल ही में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा *साईबर हेल्प लाईन नं0 1930* भी जारी किया गया है उक्त नम्बर के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक करे साथ ही जनता के लोगों को साईबर अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक करते रहने हेतु निर्देशित किया गया।◆ समस्त थाना क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल एवं थाना क्षेत्रों में नियमित रुप से *रात्रि चेकिंग* करने हेतु निर्देशित किया गया।
◆ चारधाम यात्रा में समय कम होने के फलस्वरूप *यात्रा के निर्बाध व सफलतापूर्वक* चलाए जाने को लेकर अभी से तैयारियां करने, जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक बैरियर्स/साईन बोर्ड बनवाएं जाने, पर्यटन पुलिस चौकी की स्थापना करते हुए कर्मचारियों को नियुक्त करने, यात्रा मार्गों से अतिक्रमण को हटाए जाने तथा अवैध पार्किंग को लेकर होटल, टैक्सी, आदि यूनियनों के पदाधिकारियों से बैठक आयोजित कर वार्ता करने, चारधाम यात्रा मार्ग पर अनावश्यक पड़े मलबे/अवरोधकों को संबंधित विभागों से वार्ता कर हटाये जाने आदि महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।
◆ सभी थाना प्रभारी *आगामी मानसून एवं चारधाम यात्रा* के संचालित होने की संभावना के दृष्टिगत किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के लिये थाने पर रखे *आपदा उपकरणो की जांच* कर ले एवं थाने पर नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारियों हेतु इनका प्रशिक्षण एसडीआरएफ/अग्निशमन शाखा से सुनिश्चित करें।
◆ *फायर सीजन* के संबध में तैयारी स्थिति में रहने, वन विभाग से समन्वय बनाये रखने/आवश्यक सहयोग करने तथा जहां पर आवश्यकता हो वहां पर फायर टेंडर नियुक्त किये जाने व मुख्य अग्निशमन अधिकारी अपनी टीम के माध्यम से थानों में नियुक्त कर्मियों को भली भांति ब्रीफ कर तथा प्रशिक्षण देकर ड्यूटी प्वाइंटों में तैनात करें। ◆ गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा *माह मार्च में उत्कृष्ट कार्य* करने वाले पुलिस कर्मियों, उपनिरीक्षक विनोद चौरसिया (थाना गोविन्दघाट), कां0 निखिल त्यागी (थाना गोविन्दघाट), कां0 राजेन्द्र रावत (सर्विलांस सैल) को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिये प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार के प्रर्दशन की अपेक्षा की।