एसएसपी हरिद्वार की नशा मुक्त हरिद्वार की मुहिम को गति दे रही हरिद्वार पुलिस

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसएसपी हरिद्वार की नशा मुक्त हरिद्वार की मुहिम तेज़ी से परवान चढ़ रही है। भगवानपुर जिला हरिद्वार पुलिस ने
 123.50 ग्राम अवैध स्मैक, डिजिटल तराजू व 13300/- रूपये नगदी के साथ कुख्यात स्मैक तस्कर गिरफ्तार किया है पूर्व में भी कई बार पुलिस को दे चुका था झांसा एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले से पर्दा उठाया है
पुलिसको मुखबिर खास द्वारा  प्राप्त हुई कि ग्राम शाहपुर में इखलाख के घर में भारी मात्रा में अवैध स्मैक है यदि जल्दी रेड की जाए तो बरामद हो सकती है जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना में वैधानिक कार्यालय करते हुए अभियुक्त इखलाख पुत्र इकराम निवासी ग्राम शाहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को उसके घर ग्राम शाहपुर भगवानपुर से 123.50 ग्राम अवैध स्मैक, डिजिटल तराजू व कुल 13300 रूपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 294/2022 धारा 8/21/27(A) NDPS.Act बनाम अखलाख पंजीकृत किया गया अभि0 को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। घर से सूचना प्राप्त हुई वैधानिक नियमानुसार 
पूछताछ का विवरण-अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब अलीम जो खुब्बनपुर भगवानपुर का रहने वाला है और छोटा जिसके भाई का नाम गफ्फारी है जो क्रबिस्तान शाहपुर के पास रहता है उनसे यह स्मैक खरीदी थी जिसको मैं छोटी-छोटी बिट बनाकर आस-पास के गांव में पीने वालों को बेचता था यह जो पैसे बरामद हुए है यह मैने स्मैक बेचकर कमायें है आज भी मैं स्मैक बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने पकड़ लिया । नाम पता अभियुक्त1- इखलाख पुत्र इकराम निवासी ग्राम शाहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार सम्बन्धित मु0अ0सं0- 294/2022 धारा 8/21/27(A) NDPS.Act *बरामद माल का विवरणः-* 1- 123.50 ग्राम अवैध स्मैक 2- एक डिजिटल तराजू 3- 13300/- रूपये नगदी  *अभि0 इखलाख का आपराधिक इतिहास-* 1- मु0अ0सं0- 587/2022 धारा 8/21 NDPS.Act *पुलिस टीम का विवरणः-* 1- श्री पंकज गैरोला (क्षेत्राधिकारी) मंगलौर, हरिद्वार2- श्री पी0डी0 भट्ट (थानाध्यक्ष) थाना भगवानपुर 2- उ0नि0 अनिल बिष्ट थाना भगवानपुर3- का0 955 सुधीर चौधरी4- का0 326 आनन्द सिंह5- का0 769 विनय थपलियाल6- का0 चालक लाल सिंह 7- म0का0 763 सीमा