व्यापारियों का स्मार्ट सिटी के नाम पर किया जा रहा उत्पीड़न । व्यापरियों में भारी रोष व्याप्त ।
आज दिनांक 27 फरवरी, 2021 को दून उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने पलटन बाजार के सभी व्यापारियों के साथ स्थान -जंगम शिवालय, पलटन बाजार में बैठक की ।
बैठक में स्मार्ट सिटी के कार्यौं को सही प्रकार से करवाने हेतु, आपसी विचार विमर्श किया गया और जिस प्रकार स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा कार्यो में अनिमियत्तायें बरती जा रही हैं , हल्की क्वालिटी का माल लगाया जा रहा है, क़्वालिटी कंस्ट्रक्शन नहीं हो रहा है और व्यापारियों की दुकानों के आगे बिजली विभाग द्वारा बिना व्यापारियों की सहमति के 5 फुट X 6 फुट के बड़े बड़े बस-वार लगा कर व्यापारियों की दुकानें छुपाई जा रही है और कम्पनियों द्वारा सरकारी पैसे को हल्की क्वालिटी का माल लगा कर हड़पा जा रहा है उसपर व्यापारियों द्वारा भारी रोष व्यक्त किया गया ।
प्रेस रिलीज करते समय दून उद्योग व्यापार मण्डल के मीडिया प्रभारी श्री विजय कोहली जी श्री देवेन्द्र ढल्ला जी श्री पीयूष मौर्या जी व श्री राजेश बडोनी जी ने सामूहिक रूप से बताया कि दून उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारियौं ने अपने सभी व्यापारी साथियौं से यह निवेदन किया है स्मार्ट सिटी के द्वारा हो रहै कार्यौं पर पैनी नजर रखने की जरूरत है जिससे कि कार्य सही प्रकार से हो सके क्योंकि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कार्यरत कम्पनियां अपनी मनमानी करके पूरे बाजार को नष्ट करने पर उतारू हैं ।
बैठक में प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रान्तीय चेयरमैन व दून उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक श्री अनिल गोयल जी, अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी व महासचिव श्री सुनील मैसोंन जी ने अन्य पदाधिकारियौं के साथ आपसी विचार विमर्श कर स्मार्ट सिटि के अधिकारियौं को निम्नलिखित सुझावौं के माध्यम् से कार्य हौं ऐसा प्रस्ताव पास किया गया। जिनमें क्रमश..
- Drainage फुटपाथ और सड़क 1 फुट नीचे किये जायें ताकि ड्रेनेज सिस्टम में किसी भी अपरिहार्य स्तिथि उतपन्न होने पर बारिश और नाली का पानी किसी स्तिथि दुकानों में ना घुसे और व्यापारियों का माल खराब ना हो और नालियों का निर्माण दुरुस्त तरीके से किया जाए के बारिश का पानी सड़क पर नहर की तरह बहने के स्थान पर सीधा नालियों में जाये ।
- सीवर : बीच वाली डक्ट में सीवर बह रहा है ऐसी जानकारी स्थानीय व्यापारियों द्वारा मिली है, अतः उसे तुरंत साफ किया जाना और सीवर की सही प्रकार से मैनेजमेंट की जानी अति आवश्यक है इसे तत्काल प्रभाव से किया जाए ।
- जल पुर्ति:- मोके पर उपस्तित स्थानीय पूर्व पार्षद श्री संतोख नागपाल जी ने कहा कि
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जो पानी के पाइप डाले गए हैं वह अभी तक चालू नहीं किये गए हैं जिससे इस क्षेत्र में पीने योग्य पानी का जल संकट हो रहा है । आगे गर्मियां आ रहीं है तो जल आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से चालु किए जाएं। - Tiles & Footpath 1 फुट नीचे किए जाएं और टाइल्स की जो घटिया क्वालिटी स्मार्ट सिटी द्वारा लगा कर जनता और व्यापारियों के साथ छल किया गया है उसे तत्काल प्रभाव से बदल कर उच्च कोटि की सुन्दर टाइल्स लगाई जाएं या वही पुरानी सड़क बना दी जाए।
- Bus bar: श्री अजय डोरा जी ने कहा कि यह बस-वार तुरंत हटने चाहिए। इनसे एक ओर जहां पलटन बाजार में आने वाले ग्राहकों और उनके बच्चों की जान को खतरा है वहीं दूसरी ओर यह दुकानदारों की दुकानें छुपाने औऱ पलटन बाजार के व्यापारियों का व्यापार चौपट करने के उद्देश्य से लगाये गए लगते हैं, नाकि बाजार को स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से। इससे अच्छा तो पुराने खम्बे थे जिनसे व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव तो नहीं पड़ता था, ना ही जनमानस की जान को खतरा उतपन्न होता था। बिजली विभाग द्वारा व्यापारियों को साथ लेकर कार्य नहीं किया जा रहा है और अपने मनमाने तरीके से व्यापारियों और जनमानस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से और सरकारी पैसे को नाश करने के उद्देश्य से किया जा रहा प्रतीत होता है । यह बस-वार तत्काल हटने चाहिए और कोई भी निर्णय करने से पहले व्यापारियों को बुला कर आपसी तालमेल बैठा कर ही कार्य करना चाहिए और व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं करना चाहिए ।
- Chairs not required : स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बाजारों में जो कुर्सियां लगाने का प्रावधान है वह जिसकी दुकान के आगे सड़क पर लगेगी उसी को ऐतराज होगा। अत: यह निवेदन है कि बाजार में ऐसी कुर्सियां लगाने का कोई प्रावधान नही होना चाहिए, यदि ऐसा प्रवधान है वह है तो उसे हटा दिया जाए क्योंकि यही कुर्सियां कल अतिक्रमण को उतपन्न करने का साधन बनेंगी ।
- Sign Boards: जल्दी लगवाए जाएं । बाजारों में जो लोगों के ही दुकानों के छज्जे तोड़े गए हैं उस पर यह तय हुआ था कि सरकार द्वारा यहां पर साइन बोर्ड बनाए जाएंगे ताकि पूरे बाजार में एकरूपता आए और बाजार सुंदर लगे । 2 वर्ष बीत चुके हैं वायदा किये हुए और बरसात का मौसम फिर आने वाला है और लोगों की दुकानों में बारिश की बौछार का पानी जाता है । अतः यह साइन बोर्ड तत्काल प्रभाव से बनवाये जाए ।
- समयबद्ध कार्य हो और पहले घण्टाघर से कोतवाली तक का काम पहले खत्म किया जाए और इस क्षेत्र को पहले रोल मॉडल की तरह व्यापारियों को दिखाया जाए तदुपरांत ही कोतवाली से नीचे किसी भी स्मार्ट सिटी के कार्य को आरंभ किया जाए तब तक कोतवाली के नीचे कोई कार्य न किया जाए जब तक पलटन बाजार का रोल मॉडल दिखा कर व्यापारियों को संतुष्ट नहीं किया जाता है । अभी तक स्मार्ट सिटी के नाम पर घंटाघर से कोतवाली तक के क्षेत्र का जो रोल मॉडल दिखाया गया है उसे देखकर व्यापारियों में बहुत रोष व्याप्त है व्यापारियों में भय है और व्यापारियों का यह कहना है कि इससे बेहतर तो हमारा पुराना पलटन बाजार ही था जिसे स्मार्ट सिटी के नाम पर तबाह कर दिया गया है । ना तो दुकानदारों को और ना ही बाजार में आने वाले ग्राहकों व आम जनमानस को इस स्मार्ट सिटी का कोई लाभ हो रहा है अपितु बाजार में आने वाले ग्राहक और टूरिस्ट सभी हैरान परेशान है कि पलटन बाजार का क्या हाल कर दिया गया और पूरा बाजार तहस-नहस कर दिया गया है ।
- धूल से बचाव के लिए पैच वर्क:- कोतवाली से नीचे के क्षेत्र में सड़क को एक फुट खोद कर बनाकर फिलहाल सड़क का काम कंप्लीट करा जाए ताकि बाजार के लोगों को धूल मिट्टी से राहत मिल सके । आए दिन बाजार में लोग धूल मिट्टी खा रहे हैं सड़कों पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं और यह जो अंडर ग्राउंड डक्ट के नाम पर सड़क के बीचो बीच तंदूर नुमा ढक्कन मैनहाल लगा दिया गए हैं इनकी ऊंचाई से कई लोगों की टांग में फ्रैक्चर हो चुकी हैं और दूसरी ओर सरकार यह तंदूर नुमा चैम्बर के आसपास की जगह को खोल कर देख ले कि किस घटिया क्वालिटी के मेटेरियल का उपयोग इस डक्ट के आसपास तंदूर नुमा चैम्बर बनाने में किया गया है ।
दून उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक श्री अनिल गोयल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधिकारी कृपया स्मार्ट सिटी का कार्य संबंधित बाजार के व्यापारी प्रतिनिधियौं से तालमेल बनाकर करें ताके सही प्रकार से बिना व्यवधान के कार्य सही व व्यवस्थित हो।
दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया जी ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में पल्टन बाजार हो या अन्य बाजार स्मार्ट सिटि के द्वारा हो रहै कार्यौं से व्यापारी वर्ग व बाजारौं में आ रहै खरीददारौं को भी समस्याऔं से सामना करना पड रहा है जोकि अनूचित है।
दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने कहा कि आज की बैठक में जो जो सुझाव स्मार्ट सिटि के अधिकारियौं को दिये गए हैं वे उन सभी बातों पर अमल करें व उसके अनूरूप ही कार्य को गति दें और एक तय सीमा पर ही कार्य सम्पन्न भी करें।
दून उद्योग व्यापार मण्डल के महासिव श्री सुनील मैंसोन ने कहा कि स्मार्ट सिटि का कार्य करने का तरीके से सभी व्यापारी त्रस्त हैं योजनापरक कार्य करने का आभाव है आए दिन व्यापारी, इन अधिकारियौं के मनमाने रवयै से परेशान व आहत है । अत: स्मार्ट सिटि का कार्य ठीक से हो ऐसा भाव हम सबके मन में है। इस बात को स्मार्ट सिटि के अधिकारी समझें व आज दिये गए सुझावानुरूप कार्य करने पर भी मनन करें।
उक्त बैठक में श्री संतोख नागपाल जी (पूर्व पार्षद )श्री मनीष बंसल जी, श्री कमलेश अग्रवाल जी,श्री विजय कोहली जी, श्री प्रतीक मैनी जी, श्री डीसी गर्ग जी, श्री रमन सूद जी, श्री गुरविंदर सिंह जी, श्री हरविंदर सिंह चड्डा जी, श्री सुनील मित्तल जी, श्री सुमित अरोड़ा जी, श्री अनुज अरोड़ा जी, श्री मदन डोरा जी, श्री मुकेश गुप्ता जी, श्री रवि मल्होत्रा जी, श्री शेख इकबाल जी, श्री महेश डोरा जी, श्री कुलभूषण वाधवा जी, श्री अनुराग कपूर जी, श्री सुनील अरोड़ा जी, श्री अनुज चौरसिया जी, श्री सुरेश गुप्ता जी सहित पलटन बाजार के अनेक व्यापारी उपस्थित रहे ।