रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे तनाव के बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने विदेश मंत्रालय द्वारा भारतीय नागरिकों के सुरक्षित देश वापसी के प्रयासों की सराहना की है उन्होंने कहा कि देश एवं उत्तराखंड के सभी नागरिकों एवं छात्रों की सहायता की जा रही है।
रक्षा राज्य मंत्री श्री भट्ट ने विदेश मंत्री श्री जयशंकर को लिखे एक पत्र के द्वारा यह विश्वास व्यक्त किया है कि एक बार फिर भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और वापसी का हर संभव प्रयास प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में किया जा रहा है, और उन्होंने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्षों एवं 24 घंटे चल रहे हेल्पलाइन की भी सराहना की है। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने विदेश मंत्री से यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्र व नागरिकों की शीघ्र वतन वापसी के लिए प्रयास के लिए संपूर्ण सहयोग की बात कहते हुए जल्द सकुशल वतन वापसी की कामना की है। तथा उत्तराखंड से जिन अभिभावकों ने उन्हें दूरभाष से संपर्क किया है, उन्होंने तुरंत पूरे विवरण के साथ विदेश मंत्रालय को अवगत कराया है।