दून में 62 फीसदी से अधिक मतदान आखिर क्या है संकेत

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में पांचवी विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा। शाम पांच बजे तक प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 59.37 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 2017 के विधानसभा चुनाव में 65.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार यह देखना दिलचस्प रहेगा कि मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव से अधिक हो पाएगा या नहीं। शाम छह तक हुए मतदान के बाद आए आंकड़ों के अनुसार राजधानी देहरादून में 62.34 फीसदी मतदान हुआ है। अभी भी कई बूथों पर मतदान जारी है।

प्रदेश की अधिकांश सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर होती दिखाई दे रही है तो कुछ सीटों पर निर्दलीय, आम आदमी पार्टी, बसपा के उम्मीदवार कड़ी चुनौती दे रहे हैं।  चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, शाम पांच बजे तक हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 67.58 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 2017 के विस चुनाव में 75.68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।