कालाढूंगी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट को मनाने के लिए पार्टी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को जिम्मेदारी सौंपी है जिसके बाद आज खुद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट के आवास पहुंचे और उनको कालाढूंगी सीट पर अपना नाम वापस लेने का आग्रह किया द्वारा गजराज बिष्ट के समर्थकों ने कालाढूंगी सीट से भाजपा के प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के विरोध में जमकर नारेबाजी की बंद कमरे में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और भाजपा के बागी नेता गजराज बिष्ट के बीच बातचीत चली जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उन्होंने गजराज बिष्ट से चुनाव ना लड़ने की आग्रह किया जिसके बाद उनके आग्रह को स्वीकारते हुए गजराज बिष्ट ने अपना नामांकन वापस लेने की बात कही है और अब वह अपना नामांकन कल वापस लेंगे।